नई दिल्ली। केंद्र सरकार अपने कार्यकाल के दो साल पूरे करने जा रही है। इसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में अपने सांसदों की भी क्लास ली। मंगलवार को आयोजित भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सरकार की मुद्रा योजना, एलपीजी नेटवर्क में बढोत्तरी, गांवों में विद्युतीकरण समेत कई योजनाओं का जिक्र किया।
पीएम ने सांसदों से कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं और सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करें। वहीं उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनता की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्घ है।
बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भी शिरकत की। संसदीय बैठक के बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बैठक में अगस्ता वैस्टलैंड हेलीकाप्टर घोटाले का मसला भी उठा।
रूडी ने कहा कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार की कल्याणकारी मुद्रा योजना पेश करने के साथ 18 हजार गांव में विद्युतीकरण कार्य में तेजी, एलपीजी का दायरा बढ़ाने और सस्ता एलईडी बल्ब पेश करने जैसी कई सफल योजनाओं की पहल की है।
उन्होंने बताया कि पीएम ने सांसदों से कहा कि इन योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए। बैठक के दौरान पीएम मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी समेत अन्य नेताओं ने जनसंघ के नेता बलराज मधोक को भी श्रद्घांजलि दी। बदा दें कि बीते 2 मई को उनका निधन हो गया था।